Ind vs Eng 2021 : Sourav Ganguly in Lord’s, Ravi Shastri might be the reason | वनइंडिया हिन्दी

2021-08-12 116



BCCI President Sourav Ganguly and Secretary Jay Shah are seen in the stands during the India vs England match. Here Jay Shah was seen meeting with Tom Harrison, Chief Executive of the England and Wales Cricket Board (ECB), while Sourav Ganguly was also seen talking to the great England batsman Geoffrey Boycott.If sources are to be believed, Ganguly is going to talk to Indian head coach Ravi Shastri about his future as it is believed that Ravi Shastri will resign from the post of head coach after the T20 World Cup.

भारत बनाम इंग्लैंड मैच के दौरान मैच के दौरान BCCI के अध्यक्ष सौरव गांगुली और सचिव जय शाह को स्टैंड्स में देखा गया है। यहां पर जय शाह को इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड यानी ईसीबी के चीफ एग्जीक्यूटिव टॉम हैरिसन के साथ बैठक देखा गया जबकि सौरव गांगुली इंग्लैंड के महान बल्लेबाज रहे ज्योफ्री बॉयकट से भी बात करते हुए देखे गए। सूत्रों की माने तो गांगुली भारतीय हेड कोच रवि शास्त्री से उनके भविष्य के बारे में बात करने वाले है क्युकी माना जा रहा है की रवि शास्त्री टी20 विश्व कप के बाद हेड कोच के पद से इस्तीफा दे देंगे।

#IndvsEng2021 #SouravGanguly #RaviShastri